तेंदुए के हमले से ग्रामीण परेशान दिन के 12:00 तेंदुए ने बकरी को लेकर भागा घर के परिजन बचाने के लिए दौड़े तेंदुए ने परिजनों पर किया हमला कर किया लहूलुहान
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच मिहिपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के माजरा बगिया पुरवा का है जहां पर दिन के 12:00 तेंदुए ने बकरी को उठाकर गन्ने के खेत में भागा परिजनों ने बचाने के लिए दौड़े तेंदुए ने परिजनों पर हमला कर लहू लहान कर दिया
ग्रामीणों ने काफी संख्या में दौड़कर तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया तेंदुआ भाग कर गाने में घुस गया
मौके पर कई ग्रामीण व ग्राम प्रधान वन दरोगा मनोज पाठक रेंजर रोहित कुमार यादव मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान श्री रामपति चौहान व उनके सुपुत्र विवेकानंद की मदद से घायल राम आसरे निषाद पुत्र राम लखन 50 वर्ष को मोतीपुर सीएससी उपचार के लिए भिजवाया
तेंदुए के दर से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है


