लूट के फर्जी मुकदमे में पत्रकार के घर आधी रात को भारी फोर्स के साथ घुसी नानपारा पुलिस
परिवार के लोगों से की अभद्रता, पत्रकार संगठनों में आक्रोश
रिपोर्ट/-अहमद हुसैन
भूमि की कब्जेदारी का बताया जा रहा विवाद
नानपारा, बहराइच। कोतवाली नानपारा पुलिस ने शुक्रवार आधी रात राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जुड़े एक पत्रकार के घर भारी पुलिस बल के साथ फर्जी लूट के मामले में छापेमारी की।
आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं बच्चों के साथ अभद्रता और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। पत्रकार के सहायक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया
और घर में काफी उत्पादन मचाया। पत्रकार को धमकी दी जिससे पत्रकार और उनके परिवार सदमे में है। इस घटना की खबर जब पत्रकार संगठनों को लगी तो उनमें उबाल आ गया और सभी शनिवार की सुबह 10:00 बजे संघ कार्यालय पर एकत्रित हुए इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नानपारा कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। पत्रकार सीओ के आश्वासन के बाद ही शांत नहीं हुए और पुन: कतर्नियाघाट तिराहे तक पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की। वापस लौटकर इमामगंज चौराहे पर फिर से पुलिस उपाधीक्षक ने प्रदर्शनकारी पत्रकारों को रोक कर उनसे ज्ञापन लिया और जांच कर अति शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पत्रकार शांत हुए।
