कैसरगंज में बगैर डिग्री के चल रहे हैं अवैध रूप से औरतों के इलाज एवं जच्चा बच्चा के लिए नर्सिंग होम पहुंच रहा है जनता को नुकसान
सफीक अहमद के खास रिपोर्ट
हम आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच थाना व तहसील कैसरगंज के अंतर्गत कैसरगंज बाजार में कई लोगों ने बगैर कोई डिग्री वबग़ैर रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से औरतों के इलाज के लिए एवं साथ-साथ जच्चा बच्चा के लिए नर्सिंग होम चला रखा है
नर्सिंग अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने वालों में श्रीमती रहिसून किरण सुमन शाजामा बानो भारत अमरेश इन लोगों ने नर्सिंग होम खोल करके बगैर किसी डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन के चोरी चुपके औरतों का इलाज करते हैं औरतों के किसी भी प्रकार की बीमारियों का गलत इलाज करना इनका धंधा बना रखा है क्षेत्र के कई गांव में दलाली के तौर पर कुछ औरतों को इन लोगों ने पैसा के लालच में सेट कर रखा है
उन दलाल औरतों के द्वारा बीमार औरतों को या औरतों के अंदरूनी इलाज के लिए बहला फुसला एवं अच्छे इलाज की तारीफ करते हुए लाती है और इन एव नर्सिंग होम तक पहुंचा देती है इन अवध नर्सिंग होम चलने वाली औरतों के पास ना तो कोई डिग्री है ना कोई रजिस्ट्रेशन है कानून के नजर से बचने के लिए इन लोगों ने अपने-अपने घरों में या किसी गुप्त जगह पर अपना नर्सिंग होम चल रही हैं जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के भी बचा जा सके और चिकित्सा विभाग के डॉक्टर से भी बचा जा सके इन लोगों के इलाज से जनता में एक लूट मची हुई है और इन लोगों के गलत इलाज से काफी औरतों में दूसरी बीमारी भी उत्पन्न हो जाती है और जानी माली खतरा भी हो जाता है एक तरफ उत्तर प्रदेश शासन गलत डॉक्टर और गलत इलाज पर अंकुश लग रही है दूसरी तरफ इन जाहिल नर्सिंग होम चलने वाली औरतें अपने धंधे को चमकाने के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं अगर थाना के पुलिस विभाग गलत नर्सिंग होम चलने वाली औरतों की खोजबीन करें और इन नर्सिंग होम चलने वाले औरतों का रजिस्ट्रेशन और डिग्री देखे जाए तो इन औरतों के पास जीरो डिग्री मिलेगी लेकिन प्रशासन इन पर रोक नहीं लगता है ना पुलिस डिपार्टमेंट इस पर गौर करती है इस तरह से गलत इलाज होता है और पैसा कमाने के लालच में तमाम औरतों कि जान को खतरे में डाल रही हैं इन इन नर्सिंग होमोपर चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग दोनों मिलकर के अंकुश लगाए और छापामारी करें और गलत पाए जाने पर इन पर कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है
आप देखना यह है कि यह खबर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग गलत नर्सिंग होम चलाने वालों पर क्या कार्रवाई करती है

