सुबह बड़ा हादसा टला: स्टेयरिंग फेल होने से तालाब में गिरी बस, सभी यात्री सुरक्षित
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
लखीमपुर खीरी (धौरहरा)। शुक्रवार सुबह धौरहरा कस्बे के उत्तर दिशा में पलिया-धौरहरा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक प्राइवेट यात्री बस का स्टेयरिंग गुल्ला अचानक टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गहरे तालाब में जा गिरी। सौभाग्य से इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना विश्वनाथ फिलिंग स्टेशन के पास समदरहा तालाब के सामने की है। बस ढखेरवा चौराहे से सिसैया चौराहे की ओर सवारियां लेने जा रही थी। जैसे ही बस पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, अचानक स्टेयरिंग का गुल्ला टूट गया और ड्राइवर का नियंत्रण बस पर से हट गया।
बस में उस समय केवल चालक बब्बन और कंडक्टर शोभित शुक्ला सवार थे। दोनों को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की खबर तेजी से पूरे कस्बे में फैल गई, और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। तालाब में गिरी बस को बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ और किस्मत के चलते यह हादसा बड़ा बनते-बनते टल गया। स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और हादसे की जांच की जा रही है।
कोतवाल सुरेश मिश्राने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मौके पर शांति कायम है
