पुलिस पर महिलाओं को धमकी व पैसा चोरी का लगा आरोप
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
*बिना महिला पुलिस के देर रात्रि अधिवक्ता के घर घुसे बलाईगांव चौकी इंचार्ज।*
▪️पीड़ित अधिवक्ता सलमान खान ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार।
मिहींपुरवा/बहराइच- थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकही निवासी पीड़ित अधिवक्ता सलमान खान पुत्र ननकू ने बलाई गांव स्थित चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला सब इंस्पेक्टर पर देर रात घर में घुसने, पत्नी से छेड़छाड़ करने , बुजुर्ग माता-पिता को धमकी देने व 1लाख रुपया छीन ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। आपको बता दें थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत बलाईगांव चौकी इंचार्ज द्वारा ग्राम पंचायत लौकही निवासी पीड़ित अधिवक्ता सलमान खान ने बताया की हल्की बारिश हो रही थी सूनसान व अकेला पाकर देर रात्रि लगभग 11 बजे अचानक बलाईगांव चौकी इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ घर में घुस गए, जिसमें महिला पुलिस न होने से पीड़ित की पत्नी डर गई । वहीं बूढ़े माता-पिता में बेचैनी छाई। पीड़ित के परिजनों ने जब देर रात्रि घर में घुसने का कारण पूछा तो चौकी इंचार्ज सहित पूरी पुलिस बल ने कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित अधिवक्ता सलमान ने बताया कि वह निज निवास स्थान लौकाही से दूर बहराइच में रहकर दीवानी न्यायालय में वकालत कर रहा है, जबकि पत्नी, माता-पिता लौकाही गांव में घर पर रहते हैं ।
अचानक पुलिस के देर रात घर में घुसने से घबराहट हुई उनकी पत्नी खालिदा खातून से आरोप लगाया है कि बलाई गांव चौकी इंचार्ज शिवेश शुक्ला (सब इंस्पेक्टर) अपनी टीम में विक्रांत बालियान, हेड कांस्टेबल, ऋषि मिश्रा कांस्टेबल घर में घुसकर पत्नी व परिवार को धमकी दी, गाली गलौज दिया, अभद्रता की तथा 1लाख रुपया छीन ले गए। चलते चलते परिजनों से धमकी दी कि यदि कहीं कोई भी शिकायत किया तो फर्जी मुकदमे में फंसाएंगे पीड़ित प्रार्थी अधिवक्ता सलमान खान ने थाना मोतीपुर में लिखित सूचना दी है तथा पुलिस कप्तान बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
