PACL घोटाले का मास्टरमाइंड गुरनाम सिंह गिरफ्तार उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने पंजाब के रोपड़ से किया गिरफ्तार ईओडब्ल्यू की महानिदेशक नीरा रावत ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को दी जानकारी उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएसीएल (पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड) घोटाले के मुख्य आरोपी गुरनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू की महा निदेशक नीरा रावत आज लखनऊ में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में लगभग 49,000 करोड़ रुपये की ठगी हुई है, जिसमें देशभर के हजारों लोगों से पैसा जमा करवाया गया था। ई ओ डब्ल्यू ने गुरनाम सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया था। पीएसीएल ने जमीन आवंटन और उच्च रिटर्न के झूठे वादों के जरिए 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार और छत्तीसगढ़ में निवेशकों से 49 हजार करोड़ रुपये जमा करवाया गया। लेकिन बाद में कंपनी ने निवेशकों को ना तो भूखंड या प्लाट दिया और ना ही उनके जमा धन को वापस किया।

 PACL घोटाले का मास्टरमाइंड गुरनाम सिंह गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने पंजाब के रोपड़ से किया गिरफ्तार 

ईओडब्ल्यू की महानिदेशक नीरा रावत ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को दी जानकारी

रिपोर्ट/- वकील अहमद 


उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएसीएल (पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड) घोटाले के मुख्य आरोपी गुरनाम सिंह को गिरफ्तार किया है।


ईओडब्ल्यू की महा निदेशक नीरा रावत आज लखनऊ में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में लगभग 49,000 करोड़ रुपये की ठगी हुई है, जिसमें देशभर के हजारों लोगों से पैसा जमा करवाया गया था।

ई ओ डब्ल्यू ने गुरनाम सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया था। पीएसीएल ने जमीन आवंटन और उच्च रिटर्न के झूठे वादों के जरिए 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार और  छत्तीसगढ़ में निवेशकों से 49 हजार करोड़ रुपये जमा करवाया गया। लेकिन बाद में कंपनी ने निवेशकों को ना तो भूखंड या प्लाट दिया और ना ही उनके जमा धन को वापस किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post