"धौरहरा में हिंदू समाज ने उठाई आवाज, धर्म विरोधी पोस्ट के विरोध में सौंपा ज्ञापन"

 "धौरहरा में हिंदू समाज ने उठाई आवाज, धर्म विरोधी पोस्ट के विरोध में सौंपा ज्ञापन"

रिपोर्ट/-कमल किशोर तिवारी 

धौरहरा, खीरी:

धौरहरा क्षेत्र में एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हिंदू धर्म की भावना को आहत किए जाने के विरोध में स्थानीय हिंदू समाज ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी। भाजपा नेता श्री कन्हैया बाजपेई जी के नेतृत्व में दर्जनों सामाजिक प्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।



ज्ञापन में यह मांग की गई कि धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए और प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से लेकर न्यायिक प्रक्रिया को सशक्त बनाए।


 साथ ही उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि ऐसे मामलों में अक्सर अपराधियों पर सामान्य धाराओं के तहत ही कार्यवाही होती है, जिससे सामाजिक असंतोष बढ़ सकता है।


कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री अखिलेश मिश्रा, श्री सुरेंद्र दीक्षित, श्री राकेश मिश्रा 'बजरंगी', जयदीप दीक्षित, मुन्ना साहू, धीरेंद्र वर्मा, त्रिजुगी नारायण गौतम, रूपा वर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।


जनता की अपेक्षा है कि प्रशासन इस विषय में सख्ती दिखाए और सभी समुदायों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित

Post a Comment

Previous Post Next Post