हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

 हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

मु0अ0स0- 59/25

धारा-137(2),103(1),238 BNS

रिपोर्ट/- वकील अहमद 

पुलिस अधीक्षक  जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी  महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष हरदी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0- 59/25 धारा-137(2),103(1),238 BNS से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी देवरायपुर थाना हरदी जनपद बहराइच को दिनांक 10.07.2025 को समय 06.05 AM बजे मुंशी की बगिया के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया   



  उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वादी रामगोपाल की सूचना पर दिनांक 16.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ, वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.03.2025 को मेरा लड़का मोनू यादव होलिका दहन में गया था वहाँ से वापस नही आया । उपरोक्त के सम्बन्ध में विवेचना की गयी विवेचना के दौरान दिनांक 03.04.2025 को देवरायपुर गौशाला के पास गेहु के खेत में कम्पाईन द्वारा खेत काटने के दौरान मानव कंकाल/हड्डी व फटे कपड़े व बेल्ट बरामद हुए जिसे वादी मुकदमा व उसकी पत्नी नीलम यादव द्वारा अपने लड़के मोनू यादव का होने की सम्भावना बतायी गयी । फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन हेतु मानव नर कंकाल व अन्य साक्ष्य संकलित किया गया तथा नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्साधिकारी द्वारा नर कंकाल को DNA परीक्षण कराने हेतु संरक्षित किया गया माननीय न्यायालय के आदेश से वादी मुकदमा राम गोपाल व मृतक की माँ नीलम यादव का DNA सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया तो बरामद कंकाल का DNA वादी रामगोपाल व उसकी पत्नी नीलम यादव से मैच हुआ। DNA परीक्षण से बरामद कंकाल मृतक मोनू यादव का ही होना पाया गया । विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी उपरोक्त के द्वारा पूछ-ताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए स्वंय के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।  अभियुक्त सोनू यादव उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय रवाना किया गया 

Post a Comment

Previous Post Next Post