*नहीं दिया जा रहा लोधेश्वर महादेवा के तीर्थ पुरोहितों का हिस्सा , छलका दर्द*
*बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
लोधेश्वरधाम महादेवा में तीर्थ पुरोहित समाज के कई दबे कुचले दीन हीन लोगों का दर्द आज महादेवा चौराहे पर चर्चा के दौरान अनायास ही फूट पड़ा।उन्होंने बताया कि विगत फागुन महीने में हुए मेले का हिस्सा हम सबको आज तक मंदिर के ठेकेदार राजन तिवारी द्वारा अब तक नहीं दिया गया है चार महीने व्यतीत हो गए ।सावन मेला आयोजित हो रहा है कितने का ठेका हुआ किसके सामने हुआ इसका कोई लेखा-जोखा हम लोगों को नहीं दिया जा रहा है ।
इतना ही नहीं दीन हीन तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने बड़े कातर भाव से कहा कि हम सबको दरकिनार कर दिया जाता है। कुछ चंद लोग जो दबंग किस्म के पुरोहित समाज के सदस्य हैं उनको ठेकेदार द्वारा मैनेज कर संतुष्ट कर दिया जाता है और मंदिर पर पूर्णत्याः एकाधिकार करने की कोशिश की जा रही है। हद तो तब हो गई जब पुरोहित समाज के सदस्य ने बताया की मनमानी घर जानी मंदिर की आमदनी का हो रहा है। हम लोगों का कई पीढियां से हिस्सा होता चलाया है किंतु जब से इनकी ठेकेदारी हुई है तब से आज तक कोई हिसाब किताब लेखा जोखा नहीं है ना ही हिस्सा हम सबको इसका कुछ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी को फागुनी मेले के पूर्व शिकायती प्रार्थना पत्र देकर फरियाद की गई थी लेकिन अधिकारियों से सेटिंग ,ऊंची पहुंच व सफेद पोशों के संरक्षण के कारण मंदिर ठेकेदार के आगे हम सब की नहीं सुनी गई और फिर मामला वैसे के वैसे दिया गया अब सवाल उठता है कि जब 48: 52 की हिस्सेदारी में तीर्थ पुरोहित समाज का एक हिस्सा है और एक हिस्सा महंत का है ऐसे में तीर्थ पुरोहित समाज की हिस्सेदारी में सबको हिस्सेदारी क्यों नही दी जा रही है,इन सब के अधिकारों का हनन किया जा रहा है ।
सवाल बड़ा : जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी इस मामले को संज्ञान लेकर दबे कुचले तीर्थ पुरोहित समाज की पुकार करुण व्यथा सुनकर उनके साथ न्याय करेंगे या ऐसे ही मनमानी घर जानी चलती रहेगी।
*वीरेंद्र अवस्थी ही हैं लोधेश्वर मठ के अधिकृत पुजारी :मठ रिसीवर*
रामनगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में इन दिनों जब से कॉरिडोर निर्माण की चर्चाएं जोर हुई है तब से महंत और पुजारी की बाढ़ सी आ गई है।
इसी संदर्भ में लोधेश्वर मंदिर के कई लोग अपने को पुजारी बता रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने को मंदिर का पुजारी बता रहे हैं जो की पूर्णतया गलत है रिसीवर ने लिखा है किविगत कई वर्षों से लोधेश्वर मठ के अधिकृत पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ही है। बताते चलें कि पूर्व में अखिल तिवारी ने एक सोशल मीडिया की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि शिव परिवार के लोगों ने आदित्यनाथ तिवारी को पुजारी मनोनीत किया है ,जिसका आज मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने खंडन कर पत्र जारी करते हुए कहा कि प्राधिकृत रूप से लोधेश्वर महादेवा मंदिर के पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ही हैं अगर इस संबंध में कोई अपने को स्वयं पुजारी बता रहा है या किसी का प्रचार प्रसार कर रहा है तो वह पूर्ण रूप से गलत है।
