मां से नाराज नाबालिका ने लगाई फांसी, हुई मौत मचा कोहराम

 मां से नाराज नाबालिका ने लगाई फांसी, हुई मौत मचा कोहराम


Tv Indian news Bahraich 

अभी तक सुपर फास्ट हिंदी दैनिक न्यूज पेपर 

रिपोर्ट/- विनोद श्रीवास्तव पत्रकार 


खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक गांव में धान की रोपाई को लेकर मा बेटी में कहा सुनी हो गई जिसपर मां ने बेटी को डाट दिया। जिससे नाराज बेटी ने घर आकर छत में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया 


पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष खैरीघाट ने बताया कि बृहस्पतिवार को राकेश कुमार आर्या पुत्र मोहन आर्या निवासी ललुही थाना खैरीघाट ने सूचना दिया कि उसकी पुत्री ज्योति उम्र 14 वर्ष ने अपने मकान की छत में रस्सी से फांसी लगा ली जिससे ज्योति की मृत्यु हो गई है। सूचना पर फॉरेंसिक सूचना दी गई है। फील्ड यूनिट के साक्ष्य संकलन के बाद पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर जाँच से ज्ञात हुआ कि मृतका अपनी माँ के साथ धान की रोपाई के लिए गयी थी, वहा पर काम न करने की बात को लेकर उसकी माँ द्वारा कुछ कहा गया था जिस बात को लेकर मृतका द्वारा घर आकर कमरे मे फांसी लगा लिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post