पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने फंदे से लटक कर गई जान, तीन साल का बच्चा मासूम किसके सहारे

 पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने फंदे से लटक कर गई जान, तीन साल का बच्चा मासूम किसके सहारे।


संवाददाता, गुरमीतसिंह।


सिंगाही इलाके के करदहिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी की आत्महत्या से आहत युवक ने दो दिन बाद उसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।



ग्राम पंचायत बगलहा तकिया के मजरा करदहिया निवासी प्रवीण (27) की पत्नी शिल्पी ने 29 जून को अपने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद से ही प्रवीण मानसिक रूप से बेहद व्यथित था।सोमवार रात को पूरा परिवार शोक में बरामदे में लेटा था। रात करीब 11 बजे प्रवीण की मां दयावंती की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बेटा चारपाई से गायब है। आशंका होने पर उन्होंने पति रामसनेही को जगाया और पूरा परिवार प्रवीण की तलाश में जुट गया।तलाशी के दौरान जब परिवार उस कमरे में पहुंचा जहाँ शिल्पी ने आत्महत्या की थी, तो देखा कि प्रवीण का शव भी उसी कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए।घटना की सूचना पर सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वहीं, मृतक प्रवीण की मां दयावंती ने आरोप लगाया कि शिल्पी की मौत के बाद उसके परिजन समझौते के बदले छह बीघा जमीन और पैसे की मांग कर रहे थे। ऐसा न करने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। इसी तनाव के चलते प्रवीण ने आत्महत्या कर ली।थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post