*जंगल से निकले जंगली हाथियों ने मचाया उत्पाद खैरिगढ़ में किसानों की गन्ने की फसल को रौंदी किसान परेशान*
रिपोर्टर कमल किशोर तिवारी
*निघासन खीरी* निघासन तहसील के बेलरायां वन रेंज क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व से निकले जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान बीती रात हाथियों का झुंड खैरिगढ़ क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंच गया
हाथियों ने किसानों की गन्ने की फसल को रौंद दिया गन्ने की हरी भरी फसल को रौंद कर किसानों का काफी नुकसान किया सबसे ज्यादा नुकसान खैरी गढ़ के किसान जलीश अहमद का हुआ हाथियों ने उनकी लगभग 15 बीघा गन्ने की फसल नष्ट कर दी तथा अन्य प्रभावित किसानों में अमर सिंह बिरजू और मटरू निवासी मसुरहा शामिल हैं किसानों का कहना है कि जंगल से आने वाले हाथी लगातार उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी सूचना बेलरायां वन रेंज को दी गई जानकारी करने पर बेलरायां वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रभावित किसानों का सर्वे कराया जाएगा विभागीय प्रक्रिया के तहत पात्र किसानों को मुआवजा दिया जाएगा हर संभव किसने की मदद की जाएगी ।
