आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारगंज का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारगंज का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



यूनानी शाखा इंचार्ज व फार्मासिस्ट का वेतन हुआ बाधित


बहराइच 01 मई, 2025। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सलारगंज का औचक निरीक्षण कर अस्पताल भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधियों की आमद व वितरण की स्थिति, पैथालॉजी, अभिलेखों के रख-रखाव के साथ-साथ चिकित्सालय की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की


। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का उचित रख-रखाव न किये जाने व औषधि वितरण की पंजिका अनुपलब्ध होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट विजय कुमार वर्मा का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। केन्द्र की यूनानी शाखा की इंचार्ज डॉ. सुल्ताना नवाब के उपस्थित न होने के सम्बन्ध में स्टाफ द्वारा बैठक में जाने की बात कहीं गई। डीएम द्वारा फोन के माध्यम से पुष्टि करने पर उक्त जानकारी असत्य पायी गई जिस पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए डॉ. सुल्ताना नवाब का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने निरीक्षण केे दौरान उपस्थित मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की और पैथालॉजी, प्रसव कक्ष, आपात सेवाओं संबंधी कक्ष आदि का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र अधीक्षक को रेबीज, एंटीवेनम व अन्य आकस्मिक दवाओं के साथ-साथ नियमित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा केन्द्र की साफ-सफाई, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश भी दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post