बाइक सवार एसआई व दीवान पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, गाड़ी भगाकर बचाई जान; ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 : बाइक सवार एसआई व दीवान पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, गाड़ी भगाकर बचाई जान; ग्रामीणों में दहशत का माहौल


बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


बहराइच में बाइक सवार एसआई व दीवान पर तेंदुए ने पीछे से झपट्टा मारा। उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। बिछिया-गिरिजापुरी रास्ते पर दो महीने से तेंदुए ने डेरा जमा रखा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल 



यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार की शाम बाइक से जा रहे गिरिजापुरी चौकी प्रभारी राजकुमार यादव एवं दीवान शिवकुमार यादव पर तेंदुए ने झपट्टा मारा। इस दौरान दोनों ने बाइक की गति बढ़ाकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत पहले से अधिक बढ़ गई है।



गिरिजापुरी चौकी प्रभारी व दीवान बृहस्पतिवार को बिछिया बाजार से सिचाई कालोनी स्थित चौकी जा रहे थे। इस दौरान बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पर तेंदुए ने अचानक उन पर पीछे से हमला करने का प्रयास किया। दीवान ने शोर मचाते हुए बाइक की गति बढ़ा दी। इसके बाद तेंदुआ झाड़ियों में चला गया। चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले से वो दोनों बाल-बाल बच गए। 


इससे पहले कई लोगों को कर चुका घायल

बताते चलें कि बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग के किनारे घनी झाड़ियां हैं। इनमें हिंसक जानवर आसानी से छिप जाते हैं। वहीं इस रास्ते पर तेंदुआ करीब दो महीने से झाड़ियों में डेरा जमाए हुए है। इससे पहले इसी मार्ग पर तेंदुए ने एक रेल कर्मी को घायल किया था। वहीं बाइक सवार कैलाशपुरी अजय साहनी को भी घायल कर चुका है। इससे आम राहगीरों में दहशत का माहौल

Post a Comment

Previous Post Next Post