ब्रेकिंग न्यूज़
बारातियों व घरातियों में कहा सुनी को लेकर दूल्हा मंडप से हुआ फरार
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
जनपद बहराइच कोतवाली नानपारा अंतर्गत गिरधरपुर गांव में आई बारात
दहेज में दिया मोटरसाइकिल
फिर लड़का वालों ने किया तिलक में ₹50000 रूपये का डिमांड पूरा न करने पर बराती हुए नाराज
लड़की के पिता की आर्थिक स्थिति खराब के कारण लड़की के पिता ने किया इनकार दोनों पक्ष में कहां सुनी को लेकर
दूल्हा मंडप से हुआ फरार
मौके पर पहुंची 112 नंबर
व कोतवाली नानपारा पुलिस टीम के साथ बवाल को कराया शांत
कोतवाली नानपारा पुलिस S I सौरभ पांडे व विनय कुमार चौधरी पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद दूल्हा को खोज कर लाए मंडप पर बैठाया जिसमें बराती व सम्मानित ग्राम वासियों के मौजूदगी में कराई शादी
