*नेपाल सीमा से सटे गांवों में बड़ी कार्रवाई, आरके अस्पताल सीज।*
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
एसडीएम मिहींपुरवा के नेतृत्व में चला सघन छापेमारी अभियान।
एसडीएम, सीओ, ड्रग इंस्पेक्टर, एमओआईसी मोतीपुर, सहायक कमांडेंट एसएसबी, एसएचओ मोतीपुर रहे मौजूद
बहराइच मिहींपुरवा
नेपाल सीमा से सटे सोहनी बलई गांव बाजार और लौकाही बार्डर बाजार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसडीएम मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, मोतीपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया, ड्रग इंस्पेक्टर समेत एसएसबी, पुलिस व राजस्व टीम शामिल रहीं।
छापेमारी के दौरान टीम लौकाही गांव स्थित मेडिकल स्टोर और अस्पताल पहुंची, जहां संचालन से संबंधित आवश्यक कागजात मांगे गए। जांच में पाया गया कि आरके अस्पताल बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हो रहा था, जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसडीएम, सीओ, ड्रग इंस्पेक्टर, एमओआईसी मोतीपुर, सहायक कमांडेंट एसएसबी, एसएचओ मोतीपुर व राजस्व विभाग की टीम ने भाग लिया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
