विकास से कोसो दूर है बहराइच का भैसहा गांव

 विकास के लिए तरस रहे ग्रामीण 


विकास से कोसों दूर है ग्राम पंचायत भैंसहा गांव 

बगैर बारिश के गांव बना तालाब 

कीचड़ में ग्रामीण निकलने पर मजबूर 

By/- TV INDIAN NEWS 


बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



ताजा मामला जनपद बहराइच विकासखंड रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसहा का है जहां पर कई वर्ष बीतने के बाद नहीं हुआ गांव का विकास  ग्रामीणों को कीचड़ में निकलना पड़ रहा है 



कई बार ग्रामीणों ने प्रधान से की शिकायत व मौजूदा विधायक मारियाशाह से भी की शिकायत 

फिर भी नहीं हुआ गांव का विकास सबके द्वारा ग्रामीणों को मिलता रहा आश्वासन 


4 साल बीत जाने के बाद गांव में नहीं हुआ विकास 


ग्राम प्रधान का साफ कहना है इस गांव से नहीं मिला हमको ओट  इस गांव में नहीं करेंगे विकास 

वहीं कई हैंड पंप पड़े खराब से आता गंदा पानी व हैंड पंप के पास तालाब जैसा गड्ढा से कई भयंकर बीमारियां लेती है जन्म 

साफ सफाई की बात करें तो सफाई कर्मी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं अच्छी 

गांव को नहीं आते हैं देखना नालिया पड़ी है जाम 


डेंगू व मलेरिया कई भयंकर बीमारियों से जूझ रहे हैं ग्रामीण

स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ा रहे हैं धजिया


सरकार के दिए गए योजनाओं को तरस रहे हैं ग्रामीण 



ग्रामीण मजबूर होकर प्रदेश सरकार से विकास के लिए लगाई गुहार

Post a Comment

Previous Post Next Post