हर्बल यूनानी दवा खाना एवं रज़ा मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में हुआ नि:शुल्क उपचार

 *हर्बल यूनानी दवा खाना एवं रज़ा मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में हुआ नि:शुल्क उपचार।*



By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



ग्रामीणों को दी गई देसी चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग



बहराइच- जनपद बहराइच के मीरपुर कस्बे अंतर्गत नरिया पुल के निकट शुक्रवार को हर्बल यूनानी दवा खाना एवं रज़ा मेडिकल स्टोर्स का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर उपचार सेवाओं का लाभ उठाया।


सेवानिवृत्त यूनानी फार्मेसिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान नौशाद अहमद रहे, जिन्होंने फीता काटकर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को अंग्रेजी दवाओं के साथ-साथ यूनानी व आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मरीज़ों की जाँच की गई और उन्हें नि:शुल्क औषधियाँ भी वितरित की गईं।

इस अवसर पर राजकीय यूनानी हॉस्पिटल के सेवानिवृत चिकित्सक इश्तियाक अहमद ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक है। इसके माध्यम से हम जीवन को संतुलित, स्वस्थ और रोगमुक्त बना सकते हैं। हर व्यक्ति को देसी चिकित्सा पद्धतियों की बुनियादी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री एम. रशीद ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में स्वस्थ रहना एक चुनौती बन चुका है। लोग पूरी तरह दवाओं पर निर्भर होते जा रहे हैं। ऐसे में अंग्रेजी दवाओं के साथ-साथ देसी नुस्खों को भी अपनाना चाहिए। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियाँ न केवल किफायती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसिस्ट के मैनेजर डॉ. अब्दुल वजूद खान, डॉ. सरवर, डॉ. इकराम, डॉ. मोहम्मद उमर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post