राशन कटौती से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

 *राशन कटौती से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत*


*प्रति यूनिट पर एक किलो कम दे रहा राशन*


बहराइच

By -TvIndian News 

रिपोर्ट)-अहमद हुसैन 



जहां एक तरफ सूबे की सरकार भले ही हर  गरीब को राशन की व्यवस्था कर रही है लेकिन कुछ कोटेदारों के द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाल रहे है। बहराइच जनपद के नवाबगंज ब्लॉक के जमुनहा बाबागंज के कोटेदार अहमद के खिलाफ नाराज दर्जनों राशन कार्ड धारकों ने नारेबाजी करते हुए काम राशन देने का आरोप लगाया है,कार्ड धारकों का आरोपी की कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी पर एक किलो प्रति यूनिट व अंत्योदय कार्ड पर पर पांच किलोप्रति कार्ड कम राशन दे रहे हैं। जब कार्ड धारकों ने कोटेदार से कम राशन देने की बात की जानकारी लेना चाहा तो कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड धारकों से हाथापाई शुरू कर दी जिसको लेकर राशन कार्ड धारकों में से पेशकार,रामगुलाम, फूलमती,जगतराम, प्रीती गौतम,आयशा,मोहर अली,सोना देवी सहित अन्य पुरुष व महिला कार्ड धारको ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया।ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना पुरतिनिरिक्षक नवाबगंज को फोन पर सूचना दी तथा नाराज सैकड़ो कार्ड धारकों ने एसडीएम नानपारा को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post