हिस्ट्रीसीटरों के तांडव में चार हुए चोटिल, जांच में जुटी खैरीघाट पुलिस।

 हिस्ट्रीसीटरों के तांडव में चार हुए चोटिल, जांच में जुटी खैरीघाट पुलिस।


(दबंगों ने घर मे फेंके पत्थर व किया फायरिंग,, मिले कारतूस के खोखे   -------------पीड़ित)


खैरीघाट/बहराइच-

By -TvIndian News 

रिoआर एन तिवारी 


थाना खैरीघाट क्षेत्र में दबंग के हौसले बुलंद,, हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों संग मिलकर पड़ोसियों के साथ की मारपीट,, घरों में किया पथराव,, पीड़ितों के घर में मिले कारतूस के खोखे,, जांच में जुटी पुलिस।

    खबर के मुताबिक जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत चौकी वैवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनवा निवासी सुमन देवी पत्नी मंसाराम व गुड्डी देवी ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे गांव निवासी हिस्ट्रीसीटर कृपाराम उर्फ बैधा अपने दो साथियों राम लखन व मलखान के साथ मिलकर किसी बात पर सुमन के पति मंसाराम को मारने लगे, जिसमें बचाने गई गुड्डी देवी व सुमन को भी इन लोगों ने लाठी डंडो से मारा पीटा। मारपीट की वारदात मे एक बालिका सहित चार लोग चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पीड़िताओं ने बताया है कि तीनों बदमाश हिस्ट्रीसीटर है और आए दिन हमारे घर का घेराव करते हैं। आज भी काफी अधिक पथराव घर में किया है और फायरिंग भी की गई है, जिसके डर से घर में रह रहे सभी परिजन छत पर चले गए तभी दरवाजा तोड़कर सभी बदमाशों ने हमारे घर में रखे आवास के 20000 रुपए भी उठा ले गए हैं। बच्ची समेत चार लोग चोटिल हुए हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष खैरीघाट सत्येंद्र बहादुर सिंह से जानकारी जुटाई गई तो उनके द्वारा बताया गया है कि मौका ए स्थल की जांच की गई है- बदमाश हिस्ट्रीसीटर किस्म के है और मारपीट सहित पथराव भी किया गया है। चार चोटिलों का उपचार चल रहा है। फायरिंग की घटना सत्य नहीं है क्योंकि जो खोखे मिले हैं वे कई वर्षों पुराने के लगते हैं। अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दंगाईंयों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post