ईवीएम और वीवीपैट का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

ईवीएम और वीवीपैट का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन


रिपोर्ट/-सुशील कुमार

By/-Tv Indian News


लखीमपुर खीरी 01 मई



लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बुधवार को जिले में विद्यमान दोनो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के लिए ईवीएम और वीवीपैटों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। 28_खीरी संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक आर. सीतालक्ष्मी, 29_धौरहरा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीधर चेरुकुरी, सीडीओ अनिल कुमार सिंह सिंह ने दोनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों, उनके अभिकर्ताओं, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैटों का रेंडमाइजेशन कार्य कराया गया।


कलेक्ट्रेट सभागार में ईवीएम और वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन में जिले के कुल बूथ 2890 के सापेक्ष 125 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट,125 प्रतिशत बैलेट यूनिट और 135 प्रतिशत वीवीपैट का रैंडमाइजेशन हुआ। इस रेंडमाइजेशन में इन मशीनों का बूथवार आवंटन कर दिया गया है। इस अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी (ईवीएम) बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय आनंद  जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तौसीफअहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा दोनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों उनके अभिकर्ताओं, राजनीतिक दलों के जुड़े हुए प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post