अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11अभियोग दर्ज

अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11अभियोग दर्ज

By-Tv Indian News

रिपोर्ट/-सुशील कुमार

लखीमपुर खीरी 01 मई। 


आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी  गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें प्रवर्तन अभियान चला रही।



डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। बुधवार को जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 268 लीटर अवैध शराब और 1610 किग्रा लहन बरामद की। बुधवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक ह्रदय नारायण क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने ग्राम सरैया थाना मोहम्मदी में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक मनोज यादव क्षेत्र-3 निघासन ने ग्राम खैरीगढ़, चिरकुआ, बेलराया थाना सिगाही में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी क्षेत्र 4 पलिया ने ग्राम बसन्तापुर  थाना पलिया में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने ग्राम गढ़ी मोहल्ला, कुमाहरन टोला, पश्चिम दिक्षिताना, मुन्नूगंज, पसियाना थाना गोला में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक विजय चंद जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने ग्राम भावदा ग्रांट, ककरहा थाना मैगल गंज में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज क्षेत्र 7 धौरहरा द्वारा ग्राम नया गांव थाना धौरहरा में दबिश दी।

----------

Post a Comment

Previous Post Next Post