*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए बहराइच जिले के शिक्षक* *चतुर्थ कला, क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर वर्ग में बेसिक शिक्षको का हुआ चयन*

 *राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए बहराइच जिले के शिक्षक*

*चतुर्थ कला, क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर वर्ग में बेसिक शिक्षको का हुआ चयन*


*बहराइच ।* 

By/-Indian News







परिषदीय शिक्षकों में शिक्षण की कला - निपुणता में सतत वृद्धि व उसकी परख के लिए बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रयासरत है। गत माह राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा छात्रों में शिक्षा सम्बन्धी परिणाम यानी लर्निंग व आउटकम की सम्प्राप्ति से सम्बंधित शिक्षको की राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित तथा भाषा विषय पर शून्य निवेश द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स के साथ प्रस्तुतीकरण देने वाले जनपद के 4 शिक्षको का चयन अनंतिम रूप से किया गया है। डायट पयागपुर प्रवक्ता आशीष कुमार व सूर्यभान ने इस सम्बंध में बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को टीएलएम की सहायता से पढ़ाने पर अधिगम आसान व अधिक स्थाई हो जाता है। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर भाषा व गणित तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित व विज्ञान विषय के लिए कला, क्राफ्ट वर्क व पपेट द्वारा वेस्ट मेटेरियल व न्यूनतम लागत से निर्मित टीएलएम से छात्रों 

को सिखाने की कक्षा शिक्षण गतिविधि का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग करने वाले 800 से अधिक शिक्षको में से चतुर्थ चरण के लिए अनंतिम रूप से 290 का चयन किया गया। जिसमे जिले से 4 शिक्षको का चयन हुआ है। अब आगामी 12 से 15 सितंबर को लखनऊ में एससीआरटी निशातगंज में ऑफलाइन माध्यम से फाइनल प्रतियोगिता में ये सभी शिक्षक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उधर, डायट प्राचार्य उदयराज जी ने उम्मीद जताई कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षक अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अंतिम रूप से चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए प्राथमिक स्तर भाषा विषय - दीपांजलि वर्मा (प्राथमिक विद्यालय बहबोलिया महादा रिसिया), प्राथमिक स्तर गणित विषय- विनोद कुमार (प्राथमिक विद्यालय भकुरहा शिवपुर), उच्च प्राथमिक स्तर विज्ञान विषय- नवल कुमार पाठक (उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर), उच्च प्राथमिक स्तर गणित विषय- प्रेम सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय नेजाभार विशेश्वरगंज) का चयन हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post