सिंचाई विभाग कि लापरवाही से सैकड़ो किसान परेशान वर्षों से हजारों बीघा फसल सरयू नहर के पानी में डूब कर हो रही बर्बाद

 सिंचाई विभाग कि लापरवाही से सैकड़ो किसान परेशान वर्षों से हजारों बीघा फसल सरयू नहर के पानी में डूब कर हो रही बर्बाद


 By /-by Tv Indian News



- बहराइच


हम भले ही आज चांद पर पहुंच गए हैं परंतु समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण आज भी देश का किसान बदतर हालत में जी रहा हैं। पूरा मामला बहराइच के पयागपुर तहसील क्षेत्र में सरयू नहर का है। सरयू नहर के कट जाने के कारण हर वर्ष किसानों का दो हजार बीघा खेत मे लगी फसल हर वर्ष पानी से डूब कर नष्ट हो जाती है। प्रतिवर्ष सरयू नहर को चार से अधिक जगह पर अज्ञात लोगों के द्वारा नहर को काट दिया जाता हैं। जिससे किसानों कि लगी फसल पानी में डूब कर पूरी तरह से नष्ट हो जाती है सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पीड़ित किसानों द्वारा पांच वर्षों से लगातार शिकायती पत्र देकर अवगत कराया जा रहा है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। जिससे पीड़ित किसान कि फसल बर्बाद होने से किसानो का बड़ा नुकसान हो रहा है पीड़ित किसानों ने लगातार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामला को कई बार अवगत भी कराया है। सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में बैठकर कुर्सी तोड़ने में व्यस्त हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों को झूठा आश्वासन देकर मामले को टाल देते है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही चरम सीमा पार कर रही है पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सतपेडिया बनियाहारी गौरीपुरवा राजापुरवा रमवापुर तुलसीदासपुरवा सहित अन्य गांव के किसान सरयू नहर के तबाही से परेशान हैं,मोहित कुमार मौर्य ज्योति नारायण तिवारी. त्रिलोकी नाथ,पारसनाथ वर्मा.उमेश, रामकुमार ज्योत नारायण तिवारी  लल्लन वर्मा पवन कुमार आदि लोगों ने जिला अधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है इस समस्या को लेकर हमारे सहयोगी संवाददाता मेराज अहमद ने जिला अधिकारी मोनिका रानी से बात कर मामला अवगत कराया जिला अधिकारी मोनिका रानी ने मामले को संज्ञान में लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल किसानो की समस्याओं का निस्तारण और उनकी हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post