पीडित को लगातार एजेंसी के लगवाये जा रहे चक्कर

बहराइच 

रिपोर्ट /-हंसकुमार

By/-Indian News

 जनपद बहराइच के थाना नानपारा स्थित ग्राम पंचायत कोटवा निवासी सुधा देवी पत्नी शोभाराम ने जून 2023 में आशुतोष ऑटो सेल्स नानपारा से नई पैशन प्रो गाड़ी खरीदी खरीदने के 2 दिन बाद ही गाड़ी में कुछ खामियां दिखाई पड़ी पीड़ित गाड़ी लेकर पुनः आशुतोष ऑटो सेल्स शोरूम गया जिसने कहा यह गाड़ी ठीक नहीं है हमें दूसरी गाड़ी बदल कर दिया जाए किंतु मैकेनिक लगाकर ऑटो सेल्स पर गाड़ी में कुछ काम कर दिया गया किंतु गाड़ी वापस नहीं की गई पीड़ित का कहना है कि उसे नई गाड़ी के नाम पर पुरानी खींची हुई गाड़ी मेंटेन कर दे दी गई उसे लगता है कि वह गाड़ी नहीं पुरानी है इस बात को लेकर पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा है किंतु थाना कोतवाली में भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे या तो सेल्स द्वारा नई गाड़ी दी जाए या उसका पैसा वापस कर दिया जाए अब देखना यह है की ऑटो सेल्स पर थाना कोतवाली नानपारा कोई कार्रवाई करता है पीड़ित को उसकी गाड़ी नई दिलाता है या नहीं यह अपने आप में एक टेढ़ी खीर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post