विकास खंड शिवपुर मे धरना कर रहे ग्राम प्रधानो को पुलिस ने रोका

 वि0खं0 शिवपुर में ग्राम प्रधानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को खैरीघाट पुलिस ने रोका।*

*(चुनाव आचार संहिता का दिया हवाला,, प्रशासनिक आदेश से ही करें धरना प्रदर्शन)*        रिपोर्ट /-आर एन तिवारी 

शिवपुर/बहराइच-

जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर मे शिवपुर ब्लाक से दो सौ मीटर दूरी पर बिना प्रशासन अनुमति के प्रधानों के चल रहे प्रदर्शन को पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर हटवा दिया। ग्राम प्रधानों का यह प्रदर्शन खंड विकास अधिकारी शिवपुर के बिरुद्ध चल रहा था। पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन खत्म करवाए जाने से आंदोलित प्रधानों में काफी आक्रोश भी दिखा। ग्राम प्रधानों ने आचार संहिता समाप्त होने के बाद पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है। मालूम हो कि बीते सोमवार को विकासखंड के सभागार में जल जीवन मिशन का कार्यक्रम विकासखंड के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा रखा गया था जिसमे नानपारा विधायक राम निवास वर्मा मुख्य अतिथि तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि थे। बीडीओ शिवपुर अमन कुमार वर्मा पर आरोप था कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना तो दूर मिलना भी मुनासिब नही समझा। जनप्रतिनिधियों ने  सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर हंगामा काटा था। मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर बीडीओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे। बीडीओ शिवपुर अमन कुमार पर कार्यवाही करने व स्थांतरित करने की मांग की थी।  मंगलवार को प्रधानों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि यदि बीडीओ का स्थानांतरण नही हुआ तो गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसी के तहत गुरुवार को सुनियोजित तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए भीड़ जुटाई गई। बैनर वर्धन विस्तारक यंत्र भी लगाए गए विकासखंड के सभी क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों की काफी अधिक भी इकट्ठा हुई,, तभी थाना खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी प्रदर्शन स्थल पहुंचे और बैनर व ध्वनि विस्तारक यंत्र को हटवाते हुए धरना प्रदर्शन को रुकवा दिया। अनुमति लाने के बाद धरना प्रदर्शन करने की बात कही। धरना प्रदर्शन के आयोजक बेहडा प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू ने कहा कि यदि बीडीओ अमन कुमार का स्थानांतरण सहित मांगे पूरी नहीं हुईं तो अधिसूचना समाप्त होने के बाद पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधान संघ मुझे मोहरा बना कर रहा राजनीति :- BDO शिवपुर।

इस बारे में खंड विकास अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि यह लड़ाई संगठन की है। अध्यक्ष पद को हासिल करने की जद्दोजहद की जा रही है और मुझे सिर्फ मोहरा बनाया जा रहा है। हम तो सिर्फ ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना चाहते हैं।जिससे प्रधानों का शोषण न हो। हंगामे वाले दिन मैं ऑनलाइन मीटिंग में सीडीओ के साथ था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हंगामा और विवाद को कुछ तथाकथित ठेकेदार हवा दे रहे हैं। क्योंकि नवागत खंड विकास अधिकारी अमन कुमार तथाकथित ठेकेदारों की दुकान बन्द करा रहे हैं। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से शिवपुर ब्लाक तथाकथित ठेकेदारों के मकड़जाल में फंसा हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post