नानपारा में संघ कार्यालय हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न
बहराइच: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की दृष्टि से नवगठित जिला नानपारा के जिला कार्यालय का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रांत प्रचारक श्रीमान कौशल जी द्वारा किया गया । तदुपरांत उपस्थित संघ के स्वयं सेवकों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक श्रीमान कौशल जी ने कहा कि नानपारा सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । यह पड़ोसी देश नेपाल का अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र है । यहां संघ कार्यालय निर्माण होने से सीमा क्षेत्र में संघ कार्य को गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले संघ कार्यालय में वाचनालय, पुस्तकालय तथा गरीब छात्रों हेतु छात्रावास का भी संचालन होगा । उन्होंने कहा कि यह संघ कार्यालय सेवा का एक अच्छा केंद्र होगा । समरस समाज की स्थापना हेतु संघ निरंतर सेवा का कार्य कर रहा है । गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा के माध्यम से सीमा क्षेत्र के 242 गांवो में मेडिकल कैंप लगाकर 80 हजार से अधिक रोगियों का उपचार किया गया । अगले वर्ष एक लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया जाने का लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि अवध प्रांत में सीमा क्षेत्र में 16 छात्रावास चल रहे हैं । जिसमें गरीब छात्रों को लाभ मिल रहा है । सीमा क्षेत्र में संचालित छात्रावास में शिक्षा के साथ- साथ संस्कार भी दिया जा रहा है । कार्यक्रम में प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुनील, प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह, प्रांत महाविद्यालय कार्य प्रमुख पंकज पटवा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह, सेवा भारती के इंद्र बहादुर सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ, विभाग प्रचारक अवधेश, विभाग कार्यवाह अंबिका जी, जिला संघ चालक बहराइच कृष्णा नंन्द, जिला संघचालक नानपारा बाबू लाल, जिला प्रचारक नानपारा अजय, जिला प्रचारक श्रावस्ती शिव शंकर जी, जिला प्रचारक बहराइच अजय, जिला कार्यवाह बहराइच भूपेंद्र, जिला कार्यवाह नानपारा अशोक, श्रावस्ती दिवाकर, प्रांत संयोजक गौ आधारित कृषि धर्मेंद्र सिंह, सह जिला कार्यवाह दिलीप, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य, नगर संचालक नानपारा गोपाल, सह नगर संघ चालक धर्मेंद्र जी, लव शुक्ला, गिरिजापति त्रिपाठी, सह जिला कार्यवाह तीरथराम, जसवंत जी, जिला सेवा प्रमुख सुरेश, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख बहराइच आलोक पाठक, नगर कार्यवाह नानपारा शिवेंद्र, जिला प्रचार प्रमुख बहराइच अतुल गौड़, खंड कार्यवाह बलहा अशोक वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौंड, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक रामनिवास वर्मा, बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, योगेश प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, घुरे प्रसाद मौर्य, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता, राम किशोर गुप्ता, कृपाराम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।