ठा0 रामपाल सिंह सरस्वती वि0मं0 इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से मनाया रक्षाबंधन।*

 *ठा0 रामपाल सिंह सरस्वती वि0मं0 इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से मनाया रक्षाबंधन।*


*(विद्यालय के छात्रों सहित खैरीघाट थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की कलाइयों पर बांधा रक्षा सूत्र)*

By Tv Indian News 31/8/23

शिवपुर/बहराइच-


रि०आर एन तिवारी (सहसंपादक)




जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत ठाकुर रामपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेहडा खैरीघाट विद्यालय में आज बड़े ही हर्षोल्लास से भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार महापर्व रक्षाबंधन को विद्यालय की छात्राओं ने अपने आचार्य व सहपाठियों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगल कामनाओं सहित मनाया। विद्यालय मे आज उत्सव के माहौल में सभी छात्राओं ने एकत्र होकर सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्यों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर इस उद्देश्य से राखी बांधती है कि हमारा भाई भगवत प्रेमी बने, धर्म के रास्ते पर चले, दीन दुखियों निर्बलों की सेवा करे और परोपकार की भावना उसके मन में हमेशा जागृत रहे तथा बहनों की सुरक्षा के लिए उसमें अपार शक्ति ईश्वर प्रदान करें। इसी क्रम में थाना खैरीघाट परिसर में भी इस विद्यालय की छात्राओं ने थाने पर उपस्थित सभी पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया तथा ईश्वर से पुलिस के जवानों को अपने कर्तव्य पथों पर ईमानदारी से रहकर कार्य करने की शक्ति प्रदान करने व उनके मंगल की कामनाएं की। रक्षाबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत थानाध्यक्ष खैरीघाट कमल शंकर चतुर्वेदी को विद्यालय की बहने राखी बांधकर काफी गदगद और प्रसन्न दिखी। हमारे समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मियों को अधिकतर त्योहारों पर अवकाश नहीं मिल पाता है अतः उनके प्रति हम सभी के भी कुछ कर्तव्य बनते है जिससे वह प्रसन्न प्रफुल्ल रह करके अपना अभूतपूर्व योगदान हमारे समाज को समर्पित कर सके और अवकाश न मिलने पर उनके मन में यह भावना ना जागृत हो कि हम समाज की सुरक्षा में लगे हैं और इस महापर्व पर हमारी कलाइयां सूनी ही रह जाएगी । विद्यालय की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की बहन बनकर और उनको अपना भाई स्वीकार कर उनकी कलाइयों पर रीति रिवाज के अनुसार सुरक्षा कवच बांधा देशभर की तमाम बहनों की सुरक्षा की उम्मीद जताई। उपरोक्त कार्यक्रमो मे ठाकुर रामपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेहड़ा खैरीघाट के समस्त आचार्य बंधु, काफी तादात में छात्र-छात्राएं, थाना खैरीघाट के समस्त पुलिस जवान व क्षेत्रीय संभ्रान्त गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post