आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत
संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच
बहराइच (31 अगस्त 2025)।
तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुरकलां, परगना-नानपारा निवासी अभिषेक वर्मा (आयु लगभग 12 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश वर्मा की आज दोपहर करीब 12 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चा घर के पास ही मौजूद था, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
