चोरों के हौंसले बुलंद घर के पीछे लगाया सेंध बीती रात घर में हुई चोरी 25000 हजार नगदी व लाखों का जेवर चोर लेकर हुए फरार
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच कोतवाली नानपारा के अंतर्गत जूमाईपुरवा गांव में राम बेलाश पिता का नाम अमृतलाल के घर में रात को चोरों ने किया हाथ साफ 25000 हजार नगदी व लाखों के कीमती जेवर लेकर हुए फरार
पीड़ित ने स्थानीय थाना कोतवाली नानपारा में दी तहरीर
पुलिस प्रशासन मौके की जांच कर पीड़ित को दिया आश्वासन जल्द ही चोरों के गिरोह का किया जाएगा पर्दाफाश
जांच में जुटी नानपारा पुलिस
