लखीमपुर खीरी नकहा / लखीमपुर
नेपाल रूपईडीहा से हिमाचल प्रदेश जा रही सवारी बस पलटी — 20 से 25 लोग घायल!
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
खीरी थाना क्षेत्र के चहमलपुर के पास बड़ा सड़क हादसा। नेपाल के रूपईडीहा से हिमाचल प्रदेश जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलटी।
हादसे में 20 से 25 यात्री घायल होने की सूचना।
सूचना मिलते ही नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे
घायलों को तत्काल सरकारी जीप से नकहा सीएचसी भेजवाया जा रहा है।
प्रशासनिक टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है
घायलों की स्थिति को लेकर डॉक्टरों की टीम एक्टिव
घटनास्थल से जुड़ी अपडेट जल्द...
