यूपी ग्राम क्रांति न्यूज़ ने मनाया 1 लाख सब्सक्राइबर पूरा होने का जश्न, केक काटकर मनाई खुशी
रिपोर्ट: रमाकांत यादव
लखीमपुर खीरी। यूट्यूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने की खुशी में यूपी ग्राम क्रांति न्यूज़ परिवार ने भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर केक काटकर सभी ने मिलकर जश्न मनाया।
कार्यक्रम में संपादकीय टीम और सभी सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला। यूट्यूबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई।
इस मौके पर प्रधान संपादक धर्मेंद्र हिंदुस्तानी, संपादकीय टीम के कमला कांत पांडे, फारूक अख्तर, मोहम्मद सलीम, रमाकांत यादव, आम जनता पार्टी धौरहरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आशुतोष पाठक व जिला अध्यक्ष दुर्गेश पटेल तथा यूपी ग्राम क्रांति न्यूज़ के अन्य सदस्य और पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक धर्मेंद्र हिंदुस्तानी ने इस विशेष अवसर पर संपादकीय टीम और पूर्व प्रत्याशी आशुतोष पाठक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी दर्शकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "यह सफलता टीम की मेहनत और दर्शकों के विश्वास का परिणाम है, हम आगे भी निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के लिए समर्पित रहेंगे।"
