*जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई!, तीमारदार को जड़ा थप्पड़, VIDEO VIRAL, CMS ने दिए कार्रवाई के आदेश*!
जुलाई 18, 2025
*बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी। जिला महिला अस्पताल बाराबंकी एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
इस बार आरोप लगा है ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड की दबंगई का, जिसने इलाज के लिए आए एक मरीज के तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिया, और अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है
*वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप*!
वायरल वीडियो
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जिला महिला अस्पताल का है। अखिलेश कुमार गौतम, जो अपनी बीमार पत्नी आयुसी गौतम और बहन सुमन के साथ इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे, पर्चा बनवाने के दौरान मोबाइल लेकर वार्ड की ओर जा रहे थे। गेट नंबर-01 पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें रोक दिया और देखते ही देखते बात-बात में थप्पड़ जड़ दिया।
"समझाने की कोशिश की... लेकिन जवाब में थप्पड़ मिला!"
पीड़ित अखिलेश कुमार ने बार-बार अपनी मजबूरी बताने की कोशिश की, लेकिन महिला होमगार्ड ने न सुनी बात, न देखा हाल, बल्कि अपमानित कर दिया और हाथ छोड़ दिया।
*CMS का एक्शन मोड: दोषी पाई गई तो होगी कड़ी कार्रवाई*!
जैसे ही घटना की खबर फैली, मौके पर अस्पताल के CMS प्रदीप सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और बताया कि, “महिला होमगार्ड को तत्काल हटा दिया गया है, और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि दोषी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
*मौके पर पहुंची पुलिस, CCTV फुटेज की जांच शुरू*!
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह, सिपाही धर्मेंद्र सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित की ओर से कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

