*कावंड़ियों का पहला जत्था छोटी काशी गोला गोकरण नाथ हुआ रवाना*
संवाददाता रमाकांत यादव
सिंगाही खीरी
कस्बे सिंगही के मोहल्ला पूरब टोला से कांवड़ियों का पहला जत्था रवाना हुआ। मोहल्ले के हनुमान मंदिर पर वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के बाद सभी कांवड़िए कांवड़ लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए निकले।
इसके बाद निघासन- सिंगाही रोड पर स्थित सरयू नदी से पवित्र जल लेकर आगे के लिए रवाना हो गए।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ठा. दिनेश सिंह, चेयरमैन मो.कयूम,पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार पुरवार, , कमेटी के संरक्षक शिशिर गुप्ता, एडवोकेट उमाकांत जयसवाल,सभासद सूरज कनौजिया सहित अन्य सभासदगण और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
