संदिग्ध परिस्थिति में युवक व विवाहिता ने लगाई फांसी, हुई मौत। पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी
Tv Indian News BRH
विनोद श्रीवास्तव पत्रकार
बहराइच जिले के एक गांव में बुधवार सुबह एक युवक ने बबूल के पेड से लटक कर जान दे दी वही घटना के एक घंटे वाद पडोस की रहने वाली शादी शुदा महिला ने भी भिलोर के पेड से डुपट्टे के सहारे फासी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटित दोनो घटनाओं से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। बहरहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी अनुसार थाना खैरीघाट के ग्राम महंतपुरवा दा. बासगढ़ी में अंजलि उर्फ दुर्गा उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र जोत प्रसाद लोधी जिसकी शादी दिनांक 07.06.2025 को मुन्ना पुत्र गोबरे निवासी ग्राम माझा दरिया बुर्द थाना खैरीघाट से हुई थी
बुधवार को अंजलि उर्फ दुर्गा ने गांव से कुछ दूरी पर स्थित अज्जू मिश्रा पुत्र शंकर दयाल के गन्ने के खेत में भीलोर के पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगा ली ।जिससे उसकी मृत्यु हो गई । उक्त घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर अंजलि उर्फ दुर्गा के पड़ोस में रहने वाला प्रमुख उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र सुंदर गौतम ने भी नवल पुत्र त्रिभुवन के गन्ने के खेत में बगल में स्थित झाड़ी में शिव बबूल के पेड़ से रस्सी में फांसी लगा लिया जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई ।
घटना में उल्लेखनीय यह है कि मृतक प्रमुख द्वारा बुधवार सुबह करीब 09:00 बजे फांसी लगाई जाने की सूचना के करीब 01 घंटे बाद मृतका अंजलि उर्फ दुर्गा द्वारा भी फांसी लगा ली गई। फाँसी की घटना से क्षेत्रीय जन आवाम तरह तरह की चर्चा करते नजर आ रहे है। घटना की सूचना पाकर खैरीघाट यस ओ सूरज कुमार तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लिया गया है । फील्ड यूनिट को सूचना दी गई है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
