लगातार चोरी की वारदातों से दहशत, बिजली कटौती बनी चोरों की सहायक थाना प्रभारी ने दिए जल्द खुलासे के संकेत
- जुलाई 16,/7/ 2025
रिपोर्ट/- रमाकांत यादव
ईसानगर/लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर में लगातार दो रातों से हो रही चोरी की घटनाओं ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अदलिसपुर और सिसैया चौराहों पर छह दुकानों में हुई चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बीती रात अदलिसपुर चौराहे पर तस्लीम अंसारी की किराना दुकान, मनोज विश्वकर्मा की इलेक्ट्रॉनिक शॉप और अतुल विश्वकर्मा के सहज जन सेवा केंद्र से चोर कीमती सामान व नकदी पार कर ले गए। इससे एक दिन पहले 16 जुलाई को सिसैया चौराहे पर तिवारी बीज भंडार, अवस्थी खाद भंडार समेत दो अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया था।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में हो रही अनाधिकृत और नियमित बिजली कटौती के कारण चोरों को अंधेरे का पूरा फायदा मिल रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि,
"चोरी की इन घटनाओं का अति शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम पूरी सतर्कता से जांच में जुटी है और इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।"
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और विद्युत विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

