ग्राम खमरिया चौकी शंकरपुर की रहने वाली बेवा संगीता व उसके नाबालिग पुत्र पर रामापुर चौकी व शंकरपुर चौकी पुलिस ने बरपाया कहर
लखीमपुर-खीरी
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
ग्राम खमरिया चौकी शंकरपुर की रहने वाली बेवा संगीता व उसके नाबालिग पुत्र पर रामापुर चौकी व शंकरपुर चौकी पुलिस ने बरपाया कहर रात लगभग 11 बजे पुलिस जीप भरकर पीड़िता के घर आई पीड़िता से किसी पनगी भागी हुई लड़की के बारे में पूछा पीड़िता ने बताया कि शाहब हम कोई भी लड़की को नहीं जानते इतना सुनते ही पीड़िता को इतनी गंदी गंदी गालियां दी कि तेरे गुप्तांग में लाठियां डाल देंगे
तुझपर आदमी चढ़वायेगे ऐसी कोई गाली नही बची होगी जो छोड़ी हो जो लिखी नहीं जा सकती बगैर महिला सिपाही को साथ लिए एक महिला से पुलिस की दरिंदगी साथ ही उसके नाबालिग पुत्र को जीप में बैठाकर पुलिस ले गई उस माशूम को पुलिस ने इतना मारा और रास्ते में छोड़ गई कि भयभीत पुत्र पुलिस की दरिंदगी से थर थर कांप रहा है।पुलिस पीड़िता का मोबाइल ले गई और कह गई है कि 12 बजे तक लड़की नहीं मिली तो तेरा वह हाल करेंगे कि अपनी सूरत देखकर तू खुद डरने लगेगी पीड़िता का कहना है कि पुलिस द्वारा बताई गई लड़की के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है।शक के आधार पर पुलिस ने बेवा पीड़िता व उसके नाबालिग पुत्र के साथ ऐसी दरिंदगी की है।
