162000 रूपये का नकद बैटरी रिक्शा सालिया ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेडहुजूरपुर रोड कैसरगंज विवेक ट्रेडर्स द्वारा की गई ठगी

162000 रूपये का नकद बैटरी रिक्शा सालिया ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेडहुजूरपुर रोड कैसरगंज विवेक ट्रेडर्स द्वारा की गई ठगी

रिपोर्ट/- सफीक अहमद 

 हम आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच थाना कैसरगंज के अंतर्गत फैजान अली पुत्र हसमत अली निवासी कराई बेहाड़ ने सालिया ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड विवेक ट्रेडर्स हुजूरपुर रोड नियर हनुमान मंदिर से 162000 का ई रिक्शा लिया था लेने के बाद ई रिक्शा के बैटरी वा मोटर काम नहीं कर रही थी 


रिक्शा लेते समय फैजान को बताया गया था कि जो रिक्शा तुमको दे रहे हैं लगभग इसकी बैटरी डेढ़ सौ किलोमीटर तक चलेगी जब फैजान अली रिक्शा लेकर चले गए तो फैजान अली का खरीदा हुआ जिससे की बैटरी 10 किलोमीटर तक भी नहीं चली जिसके शिकायत क्रेटा फैजान अली द्वारा सालिया ऑटो सेल से प्राइवेट लिमिटेड विवेक ट्रेडर्स से किया गया और रिक्शा ला करके2 जुलाई को जमा कर दिया गया सालिया ऑटो सेल्स के द्वारा फैजान अली को बताया गया कि इंजीनियर बुलाकर इसको सही कर देंगे लेकिन इंजीनियर बुलाने पर भी फैजान अली के हाथ बेचा गया ई रिक्शा 10 किलोमीटर से आगे नहीं चला दोबारा फिर फैजान अली के द्वारा शिकायत किया गया तब सालिया ऑटो सेल्स ने अपना ड्राइवर भेज कर हुजूरपुर तक रिक्शा लेकर गया लेकिन वापस नहीं हो पाया अंत में मजबूर होकर दिनांक4 जुलाई को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया दो बार रिक्शा तुम बनवा चुके हो लेकिन रेक्सा तुम्हारा काम नहीं कर रहा है हमारा पैसा वापस दे दो लेकिन सालिया ऑटो सरसों के द्वारा टाल मटोल किया गया और फैजान अली रिक्शा के साथ एक गंभीर ठगी की गई ई रिक्शा करता मजबूर और बेबस होकर अपना पैसा डूबते हुए देखकर थाना कैसरगंज में तहरीर दिया लेकिन उसे ताहिर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई कार्रवाई न होने पर फैजान अली ई रिक्शा क्रेता ने एक प्रार्थना पत्र श्रीमान क्षेत्र अधिकारी महोदय कैसरगंज को दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर मजबूर और बेबस होकर के फैजान अली ई रिक्शा करता ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है माननीय न्यायालय द्वारा सालिया ऑटोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस दे चुकी है

 अब देखना यह है कि यह खबर चलने के बाद पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारी इस मामले के संबंध में ठगी करने वाले सालिया ऑटो सेल्स के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post