संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय बालिका की मौत,नानपारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट/- असलम खान
कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 13 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजा बाजार पुलिस चौकी के सामने बेलदारन टोला में रहने वाली फहीमा का शव घर में फांसी पर लटका मिला। घटना सुबह 6 बजे की है, लेकिन पुलिस को सूचना 10 बजे दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के नाना सदाकत हुसैन ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी वसीम के साथ हुई थी मेरी पुत्री का देहांत 12 वर्ष पूर्व हो चुका था। मेरे दामाद वसीम ने दूसरी शादी कर ली थी जिससे मेरी नवासी किस सौतेली मां घर के कामकाज के लिए आए दिन प्रताड़ित एवं मारती पीटती रहती थी। मृतका फहीमा के नाना ने सीधा आरोप उसकी सौतेली मां खुशनुमा पर गला घोट कर मारने का लगाया है।
मोहल्ले के लोगों ने सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है।फहीमा लखनऊ पब्लिक स्कूल नानपारा में कक्षा 7 की छात्रा थी। वह अपनी मृत मां की तीन बेटियों में दूसरे नंबर की बेटी थी। उसकी मां की 2015 में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, फहीमा को लेकर उसके पिता वसीम और सौतेली मां खुशनुमा के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सौतेली मां से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी और मृतका की बहन 15 वर्षीय इलमा ने बताया कि सुबह जब मैं 6:00 बजे उठी बाथरूम के लिए गई तो फहीमा को दुपट्टे से लटकते हुए देखा इस पर मैंने अपने पिता वसीम को सूचना दी तब मेरे पिता ने नीचे से बहन फहीमा को पकड़ा और मैंने दुपट्टे से उसका गला खोला।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा पोस्टमार्टम के लिए शव बहराइच भेज दिया गया है।
