*सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से खतौनी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*।
By/-TV INDIAN NEWS
रिo/-मदन पोरवाल
मिहींपुरवा बहराइच/दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट गिरजापुरी की ओर से बिछिया बाजार में खतौनी वितरण एवं सामुदायिक जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आलोक जिंदल प्रतिनिधि विधानसभा बलहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार जब से सत्ता में आई है उसने वन निवासी परिवारों पर लगातार ध्यान दिया है। बलहा विधायक की ओर से भी लगातार प्रयास रहता है कि देश की मुख्य धारा से कटे हुए वन क्षेत्र के निवासियों को शासन प्रशासन की समस्त सुविधाओं का लाभ मिले। जंगल के अंदर बसे हुए गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ हाई मास्ट लाइटें भी लगाई गई है ताकि लोगों को वन्य जीवों के हमले से बचाया जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान सुजौली ने कहा कि अभी भी 13 वन बस्तियां वन भूमि पर बसी हुई है जिन्हें राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाना शासन की प्राथमिकताओं में है।
प्रशासन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है।
प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने कहा कि वर्ष 2005 से अब तक वन अधिकार आंदोलन ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त की है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक जिंदल के हाथों 129 वन निवासी परिवारों को उनके कब्जे की जमीन पर वन अधिकार कानून 2006 के तहत खतौनी प्राप्त हुई। खतौनी पाते ही लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।
कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि 20 वर्षों से चल रहे वन अधिकार आंदोलन ने अब तक 271 परिवार को 910 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक दिलाने का कार्य किया है। अभी भी संघर्ष जारी है। जब तक प्रत्येक वन निवासी परिवार को उसके कब्जे की जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
समारोह को सरोज कुमार गुप्ता, सूरज देव, शंकर सिंह, रूप निवास, रामचंद्र, फगुनी प्रसाद , रामा दल, आरती विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय मौर्य सुशील कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित किया। बैठक के अंत में मुख्य अतीत को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।



