नानपारा रेंज के ग्राम पंचायत कोटवा के पूर्वी क्षेत्र में तेंदुआ होने की आशंका ग्राम वासियों में दहशत

*नानपारा रेंज के ग्राम पंचायत कोटवा के पूर्वी क्षेत्र में तेंदुआ होने की आशंका ग्राम वासियों में दहशत*
By -TvIndian News

जनपद बहराइच में स्थित नानपारा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के पूर्वी क्षेत्र में ग्राम वासियों द्वारा तेंदुए के होने की बात बताई गई ग्राम वासियों द्वारा बताया जा रहा है की ग्राम पंचायत कोटवा के पूर्व स्थिति लिंगदी क्षेत्र में तेंदुए की होने की पुष्टि क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है अब तक क्षेत्र में दो गोवंश को तेंदुआ निवाला बन चुका है इस घटना से ग्राम वासियों में काफी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया बीते दो दिनों से तेंदुए द्वारा दो गोवंश को अपना निवाला बनाया जा चुका है इस घटना से ग्राम वासियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। इससे पहले की कुछ महत्वपूर्ण हो रही लगातार घटनाओं को तेंदू द्वारा दोहराया जाए प्रशासन को संज्ञान लेकर इस बात की जांच जरूर कराई जानी चाहिए कि तेंदुआ है या कोई और जानवर। ग्राम प्रधान से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उसके द्वारा नानपारा रेंज के अधिकारियों को अवगत 9 मार्च 2024 को ही कर दिया गया था गौरतलब हो की 9 मार्च 2024 को और 10 मार्च 2024 को दो मवेशी निवाला बन चुके अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक संज्ञान लेता है।

रिपोर्ट  हंस कुमार

Post a Comment

Previous Post Next Post