माघ पूर्णिमा पर आयोजित मेला महत्सव महारूद्र यज्ञ में भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

माघ पूर्णिमा पर आयोजित मेला महत्सव महारूद्र यज्ञ में भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

महारुद्र यज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, गूंजी संतों की ज्ञानवाणी की ज्ञान गंगा
By -TvIndian News
Bahraich
फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थित मनकामेश्वर मन्दिर पर चल रहे महारूद्र यज्ञ में माघ पूर्णिमा पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाने के साथ हवन पूजन किया गया। आयोजित दिप यज्ञ में महंत नान बाबा व गयात्री परिवार के लाडली प्रसाद वर्मा राजमणि तिर्पाठी ने दिप प्रज्वलित कर हवन पूजन कर कार्यक्रम की सुरुवात की इस मौके पर महंत मोरजयध्वज दास ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।आयोजित यज्ञ में 
विद्वान पंडितों के मंत्रों की गूंज दूर-दूर तक फैल रही है। संपूर्ण क्षेत्र भक्ति वातावरण में डूबा रहा। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने यज्ञ में चल रहे भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।पूरी रात संत विद्धानों की ज्ञानवाणी प्रवचन से गूंजता रहा प्रांगण। प्रवचन के लिए यज्ञ स्थल पर विशाल मंच बनाया गया है। आयोजन समिति द्वारा यज्ञ के आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं खाने पीने की विशेष व्यवस्था रही। महायज्ञ में सुबह से ही हजारों श्रद्धालु नर नारियों ने मंडप की परिक्रमा की।
यज्ञ स्थल पर लोगों के मनोरंजन के लिए मथुरा वृंदावन से आए कलाकार ने तरफ तरह की भक्तिमय शिव पार्वती काली मां नन्दी बाबा की तरह तरह की झांकियो की दिखाई गई। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष संरक्षक नान बाबा नें बताया के यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है। आयोजन समिति के कार्यकर्ता बाबा जगदीस दास वर्मा मनोज सिंह रामु गौड़ जेजमान कामता मिश्रा राजू दास राजन सिंह शेसराज गौड़ राहुल गौड़ केके पण्डित सेवक रिंकू,रामकेवल अरुण वर्मा मुलुकराज हिरदय राम गुप्ता बंटी शुक्ला कमलेश वर्मा महेस सिंह अखलेश वर्मा आनन्द गौड़ विजय सिंह प्रमोद पांडेय अनूप गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता की अगुवाई में
अयोध्या हनुमान गढ़ी से आए संत रामप्रसाद,सन्तोष दास रमाकांत दास की अमृत वाणी में डूब रहे। यज्ञ में प्रवचन सुनने के लिए गैर जनपद अयोध्या,लखनऊ,श्रावस्ती,बरेली नेपाल बहराइच बाराबंकी गोण्डा से आए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर देर रात तक संतों की अमृतवाणी विद्धान पंडितों द्वारा पूजन एवं हवन करवारकर पूण्य के भागी बने रहे।मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post