व्यापारियों संग श्रम आयुक्त ने की बैठक

 उत्तर प्रदेश बहराइच- 

व्यापारियों संग श्रम आयुक्त ने की बैठक

By/-  Tv Indian News

रिपोर्ट/-अहमद हुसैन

क्राइम रिपोर्टर देवीपाटन मण्डल


व्यापारियों की साप्ताहिक बंदी को लेकर श्रम विभाग के सहायक आयुक्त तथा श्रम परिवर्तन अधिकारी ने  नानपारा उद्योग व्यापार मंडल  अध्यक्ष सुहेल अहमद के कार्यालय पर  व्यापारियों की  बैठक  करके दिशा निर्देश जारी किया बैठक में सहायक आयुक्त श्रम विभाग सिद्धार्थ मोदियानी ने श्रम विभाग के नियमों की जानकारी देते हुए व्यापारियों से कहा कि आप अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्य पर ना रखें तथा श्रम विभाग के नियमों का पालन करते हुए साप्ताहिक बंदी के निर्देशों का पालन करते हुए व्यापार करें उन्होंने  कहा  सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान का श्रम विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ले।  जिस प्रतिष्ठान पर 1 से 5 तक कर्मचारी कार्य करते हैं वह दुकानदार ₹2250 शुल्क जमा कर आजीवन श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 


तथा जिन व्यापारियों को सप्ताह में सातों दिन अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलना है वह व्यापारी 3375 रुपये शुल्क जमा कर आजीवन अपने फर्म का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुहेल अहमद और सहायक आयुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी के बीच वार्ता में  तय हुआ कि व्यापारी सभी एकजुट होकर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित शिविर लगा ले जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और सभी व्यापारियों का श्रम विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार का उत्पीड़न ना हो सके इस मौके पर  नीतीश अग्रवाल, प्रकाश वीर गुप्ता, जयप्रकाश साहू,आनंद पोद्दार, सर्वेश टेकडीवाल,आदिल इलेक्ट्रॉनिक, सिराज अहमद, राजू, अभिलाष श्रीवास्तव, मनोज टेकडीवाल मौजूद रहे। 

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल  नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ के कार्यालय पर भी व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रम विभाग के सहायक आयुक्त श्री मोदियानी एवं श्रम परिवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी ने उपस्थित व्यापारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा सभी व्यापारी विभागीय नियमों का पालन करें इस मौके पर मोहम्मद आदिल, गोपाल टेकरीवाल, पंकज कुमार अग्रवाल,तेज प्रकाश अग्रवाल, संतोष पोरवाल  चांद बाबू आदि मौजूद रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post