जिले के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, योजनओं का उठाए लाभ

 जिले के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, योजनओं का उठाए लाभ 

By-Tv Indian News 

झुंझुनू (सुरेश सैनी)22 दिसंबर।






 ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यात्रा में जा रहे प्रचार रथों का कैम्पों में जोरदार स्वागत हो रहा है। प्रचार रथ पर चलने वाली योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। लाभार्थियों द्वारा अपनी योजना से संबंधित सफलता की कहानी साझा की जा रही है ताकि दूसरे ग्रामीणों को भी योजना का लाभ मिल सके। प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, सकल्प लेने, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के लोटिया में संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया गया है। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान ही ताकत है और झुंझुनू जिले के लोग शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं। इसलिए ग्रामीण सरकारी की योजनाओं व कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रखें और पात्रता के अनुसार लाभ उठाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दस्तावेज भी सौपें और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी, प्रधान बलवान सिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, प्यारेलाल ढूकिया, तहसीलदार स्वाति झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

------

Post a Comment

Previous Post Next Post