बाराबंकी : जालसाज अतुल वर्मा पर गिरी पुलिस प्रशासन की गाज, 04 करोड़ 15 लाख की संपत्ति कुर्क

लाइफ लॉग मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटी कम्पनी बनाकर कर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले जालसाज अतुल कुमार वर्मा पर गाज गिराते हुए बाराबंकी पुलिस, प्रशासन ने जालसाज अतुल वर्मा की लगभग 04 करोड़ 15 लाख रूपये की चल व अचल संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है।पुलिस के मुताबिक थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 369/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग लीडर अतुल कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी रफीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा लाइफ लॉग मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटी कम्पनी, एस0टी0एस0 इन्फ्रा (संकल्प सिटी) बनाकर लोगों को जमीन/प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी के अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अवैध रूप से चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गई। जिला प्रशासन एवं बाराबंकी पुलिस द्वारा उक्त चल व अचल सम्पत्ति 02 अदद मोटर साइकिल कुल कीमत लगभग 83,900/- रुपये, 01 अदद स्कार्पियो कुल कीमत लगभग 5,43,774/-रूपये, ग्राम सुरसण्डा स्थित भूमि कीमत लगभग- 84,00,000/- रुपये, ग्राम बहादुरपुर स्थित भूमि कीमत लगभग- 30,00,000/- रुपये, ग्राम रहमतनगर स्थित भूमि कीमत लगभग- 82,00,000/- रुपये, ग्राम ढकौली स्थित भूमि कीमत लगभग- 2,12,70,000/- रुपये को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post