विकास क्षेत्र बलहा में संपन्न हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के निर्वाचन में 236 सदस्यों के सापेक्ष 222 सदस्यों ने प्रतिभा किया

विकास क्षेत्र बलहा में संपन्न हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के निर्वाचन में 236 सदस्यों के सापेक्ष 222 सदस्यों ने प्रतिभा किया

रिपोर्ट/- अहमद हुसैन 


 विकास क्षेत्र बलहा में संपन्न हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के निर्वाचन में 236 सदस्यों के सापेक्ष 222 सदस्यों ने प्रतिभा किया दोपरान्त मतगणना की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी थे, जिनमें क्रमश सत्रोहन वर्मा को 146 मत एवं यतेंद्र द्विवेदी को 73 मत मत प्राप्त हुए



 इस प्रकार श्री शत्रुघ्न वर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया, मंत्री पद पर राजेश कुमार यादव को 165 मत एवं मंजुलिका मौर्य को 56 मत प्राप्त हुए, किस प्रकार श्री राजेश कुमार यादव को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया , कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार आर्य को को 147 मत एवं प्रियेश्वर सिंह को 69 मत प्राप्त हुए इस प्रकार श्री दिनेश कुमार आर्य को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रवीण अंसारी दुष्यंत शर्मा मास्टर युसूफ विपिन कुमार सिंह नसीर अहमद मौर्य आदि मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post