तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रात के अंधेरे मेंनहीं रुकरहा है खनन माफियाओं द्वारा खनन का कार्य सोनारी चौराहा कुरसंडा जरवल कस्बा कंडेला कई स्थानों पर रातों-रात हो रहा है खनन

 तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रात के अंधेरे मेंनहीं रुकरहा है खनन माफियाओं द्वारा खनन का कार्य सोनारी चौराहा कुरसंडा जरवल कस्बा कंडेला कई स्थानों पर रातों-रात हो रहा है खनन

 हफीजुल हसन की रिपोर्ट

 हम आपको बताते हैं चले की उत्तर प्रदेश शासन के सख्त कानून के बावजूद भी कैसरगंज तहसील के क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा जैसे चंदन कोदरी राघवेंद्र सिंह एवं खनन माफिया सगीर हंसना दाऊद प्यारेपुर रईस तेलिया पेशकार यादव कपूर पुर बबलू सिंह पप्पू सिंह राम रूप यादव घाघरा घाट पृथ्वी नाथ पांडे खेसुवा इन तमाम खनन माफियाओं के द्वारा सोनारी चौराहा कुरसंडा गंडारा प्यारेपुर जमापुर चौराहा पुरानी जरवल कस्बा हंसना घमरिया पर सोहर नौगनिया इन तमाम कैसरगंज क्षेत्र में बराबर खनन हो रहा है 


और खनन के साथ-साथ बालू के भी खनन बराबर चल रहा है रात के अंधेरे में खनन माफियाओं के द्वारा जब मिट्टी धोई जाती है और पटाई का कार्य चालू होता है जो ट्रैक्टर ट्राली चलाने वाले ड्राइवर को जब ठंडी लगती है तो जानवर के खाने का पायारे फूंक देते हैं और जानवरों को शराब के नशे में खोलकर हाँक देते हैं

इन खनन माफियाओं के ऊपर ना तो पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करती है जब जब की रात में पुलिस वाले ग्रस्त पर निकलते हैं और देखते भी हैं कि खनन के ट्रॉली बराबर चल रही है लेकिन मिली भगत करके खनन माफियाओं के ऊपर कोई रोक-टोक नहीं करते हैं तहसील प्रशासन कैसरगंज के अधिकारी और कर्मचारी को जब कैसे कोई पत्रकार के द्वारा खबर दिया जाता है तो इन खनन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने की तो बहुत दूर की बात है लेकिन इन पर कोई अंकुश भी नहीं लगाया जाता है इन तमाम जगहों में से सोनारी चौराहा के पास पड़ोस के गांव में सबसे ज्यादा खनन हो रहा है पुर तहसील क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं इन खनन माफियाओं के द्वारा खनन होता रहता है तहसील प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के सिपाहियों द्वारा मिली भगत की जाती है और मिली भगत करने के बाद इन खनन माफियाओं के द्वारा बराबर खनन का कार्य होता रहता है

जिला के खनन अधिकारी भी इन खनन माफियाओं के ऊपर रात के अंधेरे में पकड़ करके कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं क्योंकि सूचना देने पर भी ठंडी के कारण कोई अधिकारी क्षेत्र में निकलना उचित नहीं समझता है इसी कारण  बस खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और इस ठंडी के मौसम में बराबर खनन का कार्य हो रहा है जितना उत्तर प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी का कानून व्यवस्था सख्त है और कानून का राज्य चल रहा है उससे ज्यादा इन अधिकारियों के मिली भगत से खनन माफियाओं के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के सख्त कानून को ताख मैं रखते हुए बराबर खनन किया जा रहा है

 अब अब देखना यह है कि यह खबर वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन के सक्षम अधिकारी एवं खनन विभाग और पुलिस प्रशासन इन खनन माफियाओं को रात में ग्रस्त करके पकड़ के कार्रवाई करते हैं या नहीं या जिस प्रकार खनन हो रहा है इन अधिकारियों के मिली भगत से इसी तरह खनन होता रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post