*खमरिया चौराहे के राम जानकी मंदिर के पास में चाचा ने मारी भतीजे को गोली घटनास्थल पर मौत*
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
धौरहरा ,खीरी ।
खमरिया चौराह राम जानकी मंदिर के पास चली गोली जानकारी के अनुसार थाना खमरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया पंडित में समय लगभग आज 8:50 बजे के लगभग टिल्लू अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी के लगी गोली
मौके पर पहुंची थाना खमरिया पुलिस 108 एंबुलेंस से ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत्यु घोषित किया गया थाना पुलिस ने तत्काल घटना पर पहुंचकर घटनास्थल की कराई ऐ लो टेड़ घेरा बंदी। घर में मची चारों तरफ चीख पुकार। खमरिया चौराहे पर साया सन्नाटा चारों तरफ मचा भगदड़। थाना प्रभारी ओ पी राय घटना की सूचना पाते हैं तत्काल पहुंचे मौके पर अपने दलबल के साथ। सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह भी अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कुछ आपसी कहा सुनी होते ही तत्काल चली बोली घटनास्थल पर ही हुई मौत।
