फर्जी मास्टर रूल पर नहीं लग पा रहा रोक जिम्मेदार बने अनजान
कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई अभी तक जांच नहीं हुई कार्यवाही
भ्रष्टाचार का बोलबाला ग्राम प्रधान ने किया कई लाखों का किया घोटाला
हैंड पंप मरम्मत में चौतरा नादारत
मनरेगा मास्टर रुल में नाबालिक बच्चों समित व बड़ी संख्या हाजरी मौके पर लेबर नादारत
किसके शह पर फल फूल रहे हैं ग्राम प्रधान व सचिव
खबर प्रकाशित होने के बाद नहीं हुई जांच
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
जिला बहराइच के विकासखंड रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगगर का है
जहां पर ग्राम प्रधान ने किया लाखों का घोटाला
रोड मरम्मत में लाखों का घोटाला
रोड बना है गड्ढे में तब्दील
हैंड पंप रिबोर मरम्मत में चौतरा नादार
ग्राम पंचायत में कई हैंडपंप पड़े खराब नहीं दे रहा है पानी
हैंड पंप रिबोर व मरम्मत पर लाखों का घोटाला
ग्राम प्रधान व सचिव ने समझा सरकार के धन को कुबेर का खजाना
प्रधान व सचिव ने मिलकर सरकार के धन का किया बंदरबन
विकास के नाम पर लाखों का किया गया घोटाला ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जीरो
जिम्मेदार बने हैं अनजान
ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारियों को कराया गया अवगत नहीं हुई अभी तक ग्राम पंचायत की जांच
अगर ग्राम पंचायत की सही हो जाए जाच तो लाखों का मिलेगा घोटाला
