लेबरों की भरमार फर्जी मास्टर रूल का खेल जारी जिम्मेदार बने अनजान
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
मनरेगा में चल रहा मास्टर रोल का खेल फर्जी लेबरों की भरी जा रही हाजरी सिर्फ कागजों पर 115 लेबरों की लगाई जा रही हाजरी मौके पर लेबर नदारद
बहराइच जनपद के चितौरा के कई ग्राम पंचायतों में चल रहा फर्जी मस्टर रोल का खेल प्रधानों ने सरकारी धन को समझा कुबेर का खजाना
प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का किया जा रहा बंदर बांट
ग्राम पंचायत फुलवरिया में 115लेबर वही
ग्राम पंचायत चफरिया में97लेबर की भरी जा रही हाजरी
ग्राम पंचायत चाकू जोत में लेबरों की भरमार लगाई जा रही 300लेबरों की हाजरी
ग्राम पंचायत गुलहरिया में 200लेबरों की भरी जा रही हाजरी
ग्राम पंचायत इतकौरी में 137 लेबरों की चल रही हाजरी
ग्राम पंचायत किशुनपर माफी में101 लेबरों की लगाई जा रही हाजरी
ग्राम पंचायत मल्लापुर 306लेबरों की भरी जा रही हाजररी
जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार के मानसा पर पानी फेर रहे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी

